Kerala Convention Centre Update: केरल के एर्नाकुलम में कलामसेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में बड़ा हादसा हुआ है मुंबई और पुणे को खास तौर पर अलर्ट किया गया है. हाई लेवल सिक्योरिटी बढ़ा दी है, ये हादसा ईसाईयों की प्रार्थना सभा के दौरान हुआ है। ईसाई धर्म के मानने वाले रविवार को चर्च जाते हैं. ईसाई धर्म में मान्यता है कि ईश्वर ने दुनिया को छह दिन में बनाया और रविवार को आराम किया था. इसलिए संडे का महत्व बढ़ जाता है.
Kerala Convention Center Update: A major accident has taken place at a convention center located in Kalamassery in Ernakulam, Kerala. Mumbai and Pune have been specially alerted. High level security has been increased, this incident happened during the prayer meeting of Christians. Believers of Christianity go to church on Sunday. There is a belief in Christianity that God created the world in six days and rested on Sunday. Therefore the importance of Sunday increases.
#Kerala #KeralaConventionCentre #Christians
~HT.178~PR.115~ED.118~